Digital Seva Hindi

All Digital Seva Services Help In Hindi, Digital Seva Portal CSC in Working VLE Help.

Email Subscription

Responsive Ads Here

Saturday, 16 May 2020

आत्मनिर्भर भारत अभियान: (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता.

आत्मनिर्भर भारत अभियान: ऑनलाइन आवेदन (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता


Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan | पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान राहत पैकेज | आत्मनिर्भर भारत अभियान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | आत्म निर्भर योजना लाभ
आपदा को अवसर में बदलने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज दिनांक 12 मई 2020 को राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक राहत पैकेज, आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की है कोविड-19 महामारी संकट से लड़ने में आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatm Nirbhar Yojana)  निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और एक आधुनिक भारत की पहचान बनेगा | पीएम मोदी राहत पैकेज जोकि आत्मनिर्भर भारत अभियान है के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए जो देश की जीडीपी का लगभग 10% है घोषित किया है |

Aatm Nirbhar Yojana- आत्म निर्भर योजना

इस योजना अथवा अभियान का उद्देश्य 130 करोड़ भारतवासियों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि देश का हर नागरिक संकट की इस घड़ी में कदम से कदम मिलाकर चल सके और कोविड-19 की महामारी को हराने में अपना योगदान दे सके| प्यारे देशवासियों एक समृद्ध और संपन्न भारत के निर्माण में आत्मनिर्भर भारत अभियान निश्चित ही महत्वपूर्ण योगदान देगा प्रधानमंत्री आर्थिक राहत पैकेज में सभी सेक्टरों की दक्षता बढ़ेगी और गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी | इस योजना के ज़रिये देश की अर्थ व्यवस्था को 20 लाख करोड़ रूपये का संबल मिलेगा |योजना का नामआत्मनिर्भर भारत अभियानकिसके द्वारा आरंभ की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीयोजना का प्रकारकेंद्र सरकारलाभार्थीदेश का प्रत्येक नागरिकउद्देश्यसमृद्ध और संपन्न भारत निर्माणआरंभ की तिथि12 मई 2020पैकेज की धनराशि20 लाख करोड़ रुपए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pmindia.gov.in/en/

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan (आत्मनिर्भर भारत)

आप सभी लोग जानते है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश के लॉक डाउन की स्थिति चल रही है जिसका सबसे ज्यादा बुरा असर देश के सुक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों , श्रमिकों ,मजदूरों और किसानो पर पड़ रहा है इन सभी नागरिको को लाभ पहुंचाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने देश के सुक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों , श्रमिकों ,मजदूरों और किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया | इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चुने गए इन सभी लाभार्थियों को सबसे बड़ी सहायता राशी आर्थिक पैकेज के रूप प्रदान की जाएगी |केंद्र सरकार की इस मदद से भारत देश एक नई ऊचाई की तरफ जायेगा |

आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प

  • कोरोनावायरस संकट का सामना करते हुए नए संकल्प के साथ देश को विकास के नए दौर में ले जाने के लिए देश के विभिन्न वर्गों को एक साथ जोड़ा जाएगा और देश को विकास यात्रा की एक नई गति प्रदान की जाएगी
  • इस अभियान के अंतर्गत देश के मजदूर श्रमिक किसान लघु उद्योग कुटीर उद्योग मध्यमवर्गीय उद्योग सभी पर विशेष ध्यान अथवा बल दिया जाएगा यह पैकेज इन सभी उद्योगों को 20 लाख करोड़ की सहायता प्रदान करेगा जो कि भारत के एक गरीब नागरिक की आजीविका का साधन है
  • यह पीएम मोदी राहत पैकेज देश के उत्तरी श्रमिक व्यक्ति के लिए है जो हर स्थिति में देशवासियों के लिए परीक्षण करता है और देश को बुलंदी की ओर अग्रसर करता है

आत्मनिर्भर भारत अभियान के लाभार्थी

  • देश का गरीब नागरिक
  • श्रमिक
  • प्रवासी मजदूर
  • पशुपालक
  • मछुआरे
  • किसान
  • संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र के व्यक्ति
  • काश्तकार
  • कुटीर उद्योग
  • लघु उद्योग
  • मध्यमवर्गीय उद्योग

PM Modi राहत पैकेज के लाभ

  • 10 करोड़ मजदूरों को लाभ होगा
  • MSME से जुड़े 11 करोड़ कर्मचारियों को फायदा
  • इंडस्ट्री से जुड़े 3.8 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा
  •  टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े 4.5 करोड़ कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा |
  • ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है |
  • इस आर्थिक पैकेज से गरीब मजदूरों, कर्मचारियों के साथ ही होटल तथा टेक्सटाइल जैसी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को फायदा होगा।

आत्मनिर्भर भारत अभियान राहत पैकेज के अंतर्गत महत्वपूर्ण क्षेत्र

  • कृषि प्रणाली (Reformation Of Agricultural Supply Chain & System)
  • सरल और स्पष्ट नियम कानून (Rational Tax System)
  • उत्तम आधारिक संरचना (Reformation Of Infrastructure)
  • समर्थ और संकल्पित मानवाधिकार ( Capable Human Resources)
  • बेहतर वित्तीय सेवा (A Good Financial System)
  • नए व्यवसाय को प्रेरित करना (To Motivate New Business)
  • निवेश को प्रेरित करना (Provide Good Investment Opportunities)
  • मेक इन इंडिया (Make In India Mission)

अभियान का निष्कर्ष

आत्मनिर्भरता आत्मबल और आत्मविश्वास से ही संभव है आइए हम मिलकर देश के विकास में योगदान दें और वैश्विक आपूर्ति चयन में अपनी भूमिका निभाएं प्यारे देशवासियों आज भारत के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती इस आपदा के रूप में खड़ी है भारत की संस्कृति और भारत के संस्कार हमें संसार के सुख सहयोग और शांति की चिंता सिखाती है आइए मिलकर अपनी पूरी संकल्प शक्ति के साथ इस महामारी का सामना करें और भारत को विकास की दिशा में अग्रसर करने के लिए योगदान दें

Friday, 15 May 2020

CSC online application, digital seva online

हेलो दोस्तो एक बार फिर स्वागत है हमारे ब्लॉगपोस्ट में यहां पर हम आपके लिए हमेशा कोई न कोई नई जानकारी लेकर आते रहते हैं तो आज एक बार फिर हम आपके लिए Common Service Centre CSC से संबंधित एक नई जानकारी लेकर आ चुके हैं!

आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि Common Service Centre सीएसटी का पंजीकरण को कुछ समय से बंद कर दिया गया था लेकिन फिर अब New CSC Registration स्टार्ट हो गया है अब आप New CSC Registration Online आवेदन कर सकते हैं लेकिन पहले की तरह अब New CSC Registration नहीं होगा इसके लिए कुछ बदलाव किए गए हैं, 


तो आज हम आपको बताएंगे इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप कि यदि आप CSC Online Application देना चाहते हैं और CSC Registration करना चाहते हैं तो आप किस प्रकार से आपको CSC Registration करना है

Digital Seva Kendra सेंटर CSC Online Application के लिए आवश्यक योग्यता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए!
  • आवेदक की आयु 18 से साल से अधिक होनी चाहिए!
  • आवेदक के पास आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक अथवा कैंसिल चेक होना चाहिए!
  • आवेदक के पास अपनी या किराए की एक दुकान होनी चाहिए!
  • आवेदक के पास एक कंप्यूटर एक प्रिंटर और इंटरनेट का साधन होना चाहिए

और कॉमन सर्विस सेंटर Digital Seva Kendra केंद्र CSC आवेदन करने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत होगी और कौन से आवश्यक दस्तावेज आपको आवेदन के समय अपने पास रखने होंगे!
दोस्तों सब से पहले वह लोग जो नहीं जानते कि Common Service Centre CSC क्या है तो हम उनके लिए बता दें संक्षिप्त रूप से हम आपको यहां पर इसके बारे में बता देते हैं और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं!
कॉमन सर्विस सेंटर यानी कि CSC, 1 केंद्र है जिसका Online आवेदन किया जाता है और Online आवेदन के बाद हम को एक पोर्टल का यानी कि Digital Seva Kendra पोर्टल का आईडी और पासवर्ड प्राप्त होता है और उसके माध्यम से हम वहां पर लॉग इन करके सरकारी और गैर सरकारी बहुत सारी सेवाएं नागरिकों तक पहुंचाते हैं !
और अच्छा खासा कमीशन प्राप्त करते हैं और भी बहुत सारी योजनाएं जैसे कि भारत सरकार की बहुत बड़ी योजना सातवीं आर्थिक जनगणना का कार्य भी Digital Seva CSC के माध्यम से होने जा रहा है जिसके माध्यम से आप कार्य करके अपने केंद्र का नाम बढा सकते हैं और लोगों में एक तरीके का बहुत बड़ा विश्वास पैदा कर सकते हैं और अपने बिजनेस को और भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचाकर अच्छी से अच्छी आमदनी पैदा कर सकते हैं



Monday, 11 May 2020

DIGIPAY 4.3 ANDROID APPLICATION

CSC DIGIPAY ANDROID APPLICATION




दोस्तो, सबसे पहले आप सब सुरक्षित होंगे ऐसी आशा रखता हूं, क्युकी कोरोना वाइरस ने पूरे विश्व मे अपना आतंक मचा दिया है, इस बीचमे सरकार ने सभी तरह से कोरोना को हराने बहुत ही जहमत उढ़ाई है, सरकार का और कोरोना वाइरस को निपटने के लिए जोभी व्यक्ति अपना अनुदान दे रहे है खास कर के पुलिस और डॉक्टर से लेके नर्स,  और जो भी सरकार श्री का अनुशासन में राह के नियमों का पालन करते है उन सबको सलाम।

डीजी पे में हाल ही में नया वर्जन उपडेट हुआ है। आप उसे डॉउनलोड करले।
एप्लिकेशन उपडेट होने के बाद बहुत ही स्मूथली वर्क करती है।
अच्छी बात है इसीलिए सीएससी ई गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड CSC DIGIPAY MOBILE APPबलॉन्च कर दिया है जो कि GOOGLE PLAY STORE पर उपलब्ध है आप वहां पर जाकर एप्लीकेशन को अपने ANDROID MOBILE में इंस्टॉल कर लीजिए और
वहां पर अपनी Sign-Up की प्रक्रिया को पूरा कर लीजिये।

सीएससी ई गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड ने सभी VLE भाइयो के लिए एक बहुत ही बड़ा तोहफा दिया,जो लोग अपने कंप्यूटर अथवा डेक्सटॉप पर CSC DIGIPAY का प्रयोग कर रहे थे।अब उनके लिए बहुत ही सुविधा हो जाएगी क्योंकि अब वह अपने मोबाइल पर भी CSC DIGIPAY की सारी बैंकिंग की सेवाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचा सकते हैं। और 11 से  डिगी पे का कमीसन भी बढ़ा दिया गया है।  यहाँ आप देख सकते हो कि कितना कमीसन आपको मिलेगा ।
दोस्तों ! अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहे, ओर अपने दोस्तों, रिस्तेदारों को जानकारी शेयर जरूर करे।
हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ,
धन्यवाद

Wednesday, 10 April 2019

सी.इस.सी. की सर्विस

नमस्कार मित्रो,
आज हम सी.इस.सी. की सर्विस के बारे में बताते हे , जिसे आपको बहुत अच्छा सा काम ओर पैसा कमाने में सहायता मिलेगी।  तो आईये जानते हे उन सभी सर्विस के बारे में.


जैसा की आपको पता है की CSC द्वारा सभी तरह की सेवाएँ दी जा रही है
 ये सेवाएँ प्रदान करके आप अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है

1. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना  https://pmsym.csccloud.in/

2 आयुष्मान भारत, https://pmjay.csccloud.in/

3. इकनोमिक सेन्सस सर्वे के लिए रजिस्ट्रेशन
https://services.csccloud.in/Survey/Default.aspx

4. IRCTC (रेलवे एजेंट टिकट बुकिंग के लिए केवल 10 रूपए में )

5. Digipay ( खाते से रूपए निकालने के लिए )

6. NPS पेंशन स्कीम (6० वर्ष के बाद पेंशन प्राप्त करने के लिए )

7. सरकारी कंप्यूटर कोर्स करवाने के लिए NIELIT से करवाएं |

8. स्किल कोर्स (PMKVY का सेंटर केवल 1000 रूपए में अप्लाई करें और दिव्यांग को रजिस्टर करके 8000 तक प्रति कैंडिडेट कमायें) | 150 सीट तक ले सकते है |

9.  PMGDISHA


10. इन्सुरेंस सेवा, किसी भी गाड़ी का इन्सुरेंस करें, फर्स्ट पार्टी, थर्ड पार्टी,  टर्म इन्सुरेंस | RAP clear karna zaroori hai


11. नोवीं कक्षा से उपर सभी बच्चो के लिए स्कोलरशिपBuddy4Study पर अप्लाई करें |  ........40 रूपए Commission. एक विधार्थी 2 स्कोलरशिप ले सकता है | एक प्राइवेट और एक सरकारी | सभी बच्चे अप्लाई कर सकते है |

12. HDFC

शुन्य राशि पर HDFC बैंक मित्र / CSP POINT पाने का सुनेहरा अवसर

नीचे दिए गए निम्लिखित स्टेप्स अपनाये बैंक मित्र पाने के लिए:

1. सबसे पहले अपना बैंक मित्र पोर्टल पे रजिस्ट्रेशन कर लें।
Link for registration : http://bankmitra.csccloud.in/registration/User.php
2. फिर अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को कांटेक्ट करके अपना HDFC करंट एकाउंट खाता खुलवाए शून्य बैलेंस पर।
Link: http://bankmitra.csccloud.in/dm_detail.php
3. फिर HDFC - KIT/खाता दस्तावेज मिल जाने के बाद HDFC एकाउंट नंबर को अपने डिजिटल सेवा पोर्टल पे अपडेट करें।
Link : https://youtu.be/nCFXqkIeGyo
4. और उसी खाते से सभी ट्रांसक्शन करें डिजिटल सेवा पर।
5. फिर आपको csc कुछ समय पश्चात बैंक मित्र आवंटित करेगी।

Tuesday, 26 March 2019

डिजिटल सेवा पोर्टल पे अब एच.डी.एफ.सी. बैंक की सर्विस लाइव हो गई है. जाने इस सर्विस के बारे में...

डिजिटल सेवा पोर्टल पे सी. ऐस. सी. ने एक नई सर्विस लाइव कर दी है, जिहा मित्रो आपने सही अंदाजा लगाया हे तो आइए ज्यादा समय न लेते हुए आप सबको इस सर्विस के बारे में जानकारी देते है. वी.ऐल .इ भाई के लिए ये बहुत बड़ी खुश खबरी हे. की अब सभी बैंक मित्र बनने वाले हे. सी.ऐस सी. के वी.ऐल.इ  काफी दिनों से HDFC BANK मित्र लिए इंतजार कर रहे थे तो उनका इंतजार अब ख़त्म हो चूका हे, ओर बैंक मित्र की सेवा को १८ मार्च को डिजिटल सेवा पोर्टल में लाइव कर दिया हे लेकिन अभी  HDFC बैंक का अकाउंट ओपनिंग की सेवा कुछ ही राज्यों में शरुआत की हे परंतु जानकारी के अनुसार बैंक अकाउंट ओपनिंग की टेस्टिंग रही हे जैसे ही सफलता मिलती हे वैसे ही इस सर्विस को सभी राज्यों में लाइव कर दी जाएगी. इस सर्विस में बैंक मित्र को सबसे ज्यादा कमीसन भी मिलने वाला हे.


CSC SPV अति आवश्यक सूचना/चेतावनी

CSP किस VLE का शुरू किया गया हैं.
एचडीएफसी बैंक अकाउंट ओपनिंग सर्विस अभी कुछ चुनिंदा सीएसपी संचालक को ही प्रदान की गई है जिस सीएससी संचालक ने अपना एचडीएफसी बैंक में करंट अकाउंट खुलवा लिया है और उनका करंट अकाउंट एचडीएफसी बैंक ने अप्रूव कर दिया है तो वहीं एचडीएफसी बैंक की सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे और अपने ग्राहकों तक एचडीएफसी बैंक की सेवाएं दे पाएंगे अभी हाल ही में एचडीएफसी बैंक अकाउंट ओपनिंग की सेवा को कुछ ही राज्यों में शुरू किया गया है जैसे हरियाणा दिल्ली गोवा पुडुचेरी अगर आप भी इन राज्यों से आते हैं तो आप अकाउंट ओपनिंग की सेवा का लाभ उठा पाओगे।

एचडीएफसी बैंक की कौन सी सेवाओं का लाभ अपने केंद्र पर दे पाएगा।

  1. Opening of Savings Bank
  2. Account
  3. Opening of Current Account
  4. Fixed Deposit
  5. Recurring Deposit
  6. Two Wheeler
  7. Personal Loan & Business Loan
  8. Consumer Durable Loan
  9. Credit Cards
  10. Commercial Vehicle
  • अकाउंट ओपनिंग में कितना कमीशन मिलेगा। कमीशन चार्ट के लिए क्लिक करे। 

    एचडीएफसी बैंक अकाउंट ओपनिंग की सेवाओं में सीएससी VLE को 200 से ₹300 का कमीशन दिया जाएगा इसमें सीएससी केंद्र संचालक सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट (चालू खाता और बचत खाता) दोनों ही खाता अपने सीएससी केंद्र से ही खोल पाएगा और साथ में लोन की सेवाएं भी अपने केंद्र के माध्यम से पहुंचा पाएगा नीचे आपको पीडीएफ दी जा रही है जिसमें आप पूरी कमिशन लिस्ट देख सकते हैं एचडीएफसी बैंक की




Tuesday, 19 March 2019

आर्थिक जनगणना हेतु सूचना

Economic Survey आर्थिक जनगणना हेतु सूचना

वी.एल. इ. मित्रो  लिए बहुत अच्छी खबर निकल के आ रही हे, जिहा दोस्तों जिसका आपको ओर हमें भी इंतज़ार था वो सर्विस के बारेमे , वो हे आर्थिक जनगणना में वी. एल. इ.  को ओर जो इनके अंदर में काम करने वाले जिन्हे enumerator को कितना कमीशन मिलने वाला हे, हमें हमारे डीएम की तरफ से जो कमीशन बताया गया हे वो आप को निचे बताया गया हे, और जिस वी.एल.इ  मित्रोंने आर्थिक जनगणना में खुद को सुपरवाइजर और अपने निचे रूरल में हे तो हे तो ८ enumerator रजिस्टर करे अगर आप शहरी या सिटी एरिया लगता  हे तो १० enumerator को ज्वाइन कर सकते हे. 

Dear All

Pls instruct VLEs to register as Supervisor for Economic Census Survey (ECS) with below mention link....

https://services.csccloud.in/Survey/DemoAuth.aspx

Registration Link

https://services.csccloud.in/Survey/Default.aspx


Supervisor और Enumerator कैसे बनाये


◆ सिर्फ vle ही Supervisor बनेंगे बाकी कोई नहीं

◆ Enumerator हेतु
ग्रामीण क्षेत्रों के vle

 7-8 Enumerator का चयन करें महिला या पुरूष


◆ शहरी क्षेत्रों के vle 10 Enumerator का चयन करें


◆ Enumerator की योग्यता 10 वी पास होनी आवश्यक है


Commision Chart

◆ Supervisor Commision

3.50 रुपिया घरों के लिए
4.50 रुपिया छोटे दुकान के लिए
6.50 रुपिया फैक्ट्री के लिए


◆ Enumerator Commision

10 रुपिया घरों के लिए
16 रुपिया छोटे दुकान के लिए
20 रुपिया फैक्ट्री के लिए

◆ पंजीकरण की प्रकिया 24 मार्च 2019 से पहले करना आप सब सुनिश्चित करे

◆ CSC SPV द्वारा राशि का भुगतान VLE के खाते में किया जाएगा

◆ VLE अपने digimail पर आए हुए email को हर रोज़ पढ़े

धन्यवाद

Thursday, 14 March 2019

पीएम किसान पोर्टल पे चेक करें आपका नाम है या नहीं।

पीएम किसान पोर्टल पे चेक करें आपका नाम है या नहीं। 

नमस्कार दोस्तों, आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारेमें अगले पोस्टमे पठा होगा. आज आपको जानकारी देना चाहेंगे की अब किसान नो के लिए सरकारने पीएमकिसान की वेब साइट लॉन्च कर दी हे. जिसे किसान अपना नाम सम्मान निधि योजना में हे या नहीं  वो चेक कर सकते हे. 
किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसमें किसानों को सरकार ने 6000 Rs. हर साल देने का वादा किया केंद्र सरकार ने इस राशि को किस्त के रूप में देगी | हर राज्ये से पीएम-किसान लाभार्थियों की सूची 15 दिनों मिल जाएगी , केंद्र सरकार ने गुरुवार को पोर्टल लॉन्च किया जिसमे किसान लाभार्थि अपना नाम चेक कर सकते है । http://pmkisan.nic.in इस पोर्टल पर योजना के सम्बंदित सभी जानकारी उपलब्ध हैं।
पीएम किसान पोर्टल लॉन्चhttp://pmkisan.nic.in/
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत हो चुकी है नरेंद्र मोदी ने रविवार को खाद कारखाना मैदान से इस योजना को शुरू कर दिया है । प्रधानमंत्री जी ने देश के 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के एक करोड़ एक लाख 6880 किसानों के बैंक खाते में दो हजार 21 करोड़ रुपये की पहली किस्त भेज दी।
  • केंद्र सरकार किसानों के खातों में सहायता राशि की पहली किश्त 31 मार्च से पहले पहुंचाना चाहती है। 
  • लाभार्थियों की सूची पोर्टल पर 25 फरवरी तक अपलोड कर दी जाएगी इसके बाद अपना नाम आसानी से सूची में देख सकते है कि उन्हें योजना से लाभ होगा या नहीं। 
  • एक अधिकारी ने कहा: “हालांकि हमारे पास पात्र किसानों के खातों में 2,000 रुपये जमा करने के लिए 31 मार्च तक का समय है, हम 28 फरवरी से पहले पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दे। 
  • सरकार के वादे के अनुसार 1 दिसंबर 2018 से ही लागू किए जाने का ऐलान किया है, इसलिए इसकी पहली किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये 31 मार्च 2019 से पहले तक पहुंचाने होंगे।


आत्मनिर्भर भारत अभियान: (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता.

आत्मनिर्भर भारत अभियान: ऑनलाइन आवेदन (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan | पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत अभिय...