All Digital Seva Services Help In Hindi, Digital Seva Portal CSC in Working VLE Help.

Email Subscription

Responsive Ads Here

CSC Services

अति आवश्यक सूचना/चेतावनी

प्रिय VLEs,

जैसा कि आपको निर्देशित है कि NSDL पैन कार्ड के मामले में आवेदन की मूल प्रति को NSDL के पते पर भेजना होता है. जबकि बहुत से VLEs का डाक्यूमेंट्स अभी तक NSDL के पते पर प्राप्त नहीं हुआ है.

परिणामस्वरूप सम्बंधित के खिलाफ आयकर विभाग का महत्वपूर्ण दस्तावेज रोके रखने का दोषी करार देते हुये वैधानिक क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

अतः आप सभी सम्बंधित को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल NSDL पैन कार्ड सेवा के सभी मूल दस्तावेज अपने जिले के जिला प्रबन्धक/समन्वयक (DM/DC) से सम्पर्क  स्थापित कर आगामी दो दिवस में सौंपना सुनिश्चित करें।

आज्ञा से
CSC-SPV 



CSC e-Governance Services India Limited Weekly Newsletter 

February 15, 2019


⤇ BHIM Cashback 



GOOD NEWS ALL VLE

प्रिय VLEs,

यह आपको सूचित करता है कि आपका टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (टीईसी) पंजीकरण की प्रक्रिया अभी भी लंबित है, टेलीकेटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (टीईसी) पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान करके पूरी प्रक्रिया को पूरा करने का अनुरोध करते हुए, सभी टीईसी मूल्यांकन के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, एक प्रमाणित बनने के लिए " उद्यमी ”, के तहत (TEC) पाठ्यक्रम।

वीएलई जो 28 फरवरी 2019 से पहले टीईसी के तहत पंजीकृत होंगे, उन्हें ब्रिटिश काउंसिल की ओर से मुफ्त 3 महीने का इंग्लिश लर्निंग कोर्स मिलेगा।
For information kindly go to: http://www.cscentrepreneur.in

The course Fee is Rs.1000 + GST (Rs. 1180/-), the course is designed using latest e-learning techniques and pedagogy.

Feel free contact to Mr. Varun Chauhan & Mr. Deepak Sharma (varun.chauhan@csc.gov.in & deepakkumar.sharma@csc.gov.in) for any query or concern.

No comments:

Post a Comment

आत्मनिर्भर भारत अभियान: (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता.

आत्मनिर्भर भारत अभियान: ऑनलाइन आवेदन (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan | पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत अभिय...