All Digital Seva Services Help In Hindi, Digital Seva Portal CSC in Working VLE Help.

Email Subscription

Responsive Ads Here

Tuesday, 13 November 2018

जी-मेल (गूगल) अकाउंट कैसे बनाये.? How to create gmail account in hindi



नमस्कार दोस्तों,

   आप सबका बहुत बहुत स्वागत हे. हमारी https://dipstech4.blogspot.com/ब्लॉग में.

ब्लॉग में आप सबको गूगल एकाउंट के बारे में जानकारी देनेवाले हे.



          दोस्तों आज के समय में इन्टरनेटने पूरी दुनिया को आपसमे जोड़ दिया हे. आज हरकोई व्यक्ति इन्टरनेट से जुड़ रहा हे. ऐसे में आम व्यक्ति को योग्य जानकारी ना होने के कारण कितनी मुश्केली जेलनी पड़ती हे.इन्टरनेट से आप मनचाहा कार्य कर सकते हे. लेकिन कई वेबसाईट आपसे गूगल अकाउंट, जी-मेल आईडी, आपसे मागेगा तभी आप आगे का कार्य कर पाएंगे. वेबसाइट आपको जी-मेल आईडी इसलिए मागता हे ताकि कोई समस्या आये तब आपको वेब साईट इसकी जानकारी दे पाये.
    दोस्तों, ज्यादातर लोग ईमेल बनाने और इसका उपयोग करने में गूगल के जी-मेल का प्रयोग करते हे. गूगल एक विश्वसनीय सर्च इंजिन हे, आपके भीतर कई सवाल होंगे की जी-मेल आईडी बनाये तो कैसे बनाये?  गूगल एकाउंट क्या हे? गूगल एकाउंट कैसे बनाये? जी-मेल पर एकाउंट कैसे बनाये? इ-मेल कैसे बनाये? आपको बता दू की गूगल अकाउंट और जी-मेल आईडी दोनों एक ही हे.उसे आप जी-मेल या गूगल अकाउंटभी बोल सकते हो.


जी-मेल आईडी इस तरीके से बनायी जाती हे.

       जी-मेल आईडी बनाने से पहले आपको वेब ब्राउज़र ओपन करना होगा. बाद में उसके एड्रेसबार में टाइप करेwww.gmail.com  (लिंक पे क्लिक करे) जी-मेल का होमपेज आपके सामने ओपन होगा.



   पेज पे आपको साइन इन का ऑप्शन दिखाई देगा. उसके साथ में क्रिएट एन एकाउंट का ऑप्शन भी दिया हे. आपके पास पहले से जी-मेल एकाउंट हे तो आप साइन इन पर जाके लॉग इन कर पाएंगे. अगर आपको नया अकाउंट बनाना हे तो क्रिएट इन अकाउंट पर जाये.


अब आपके सामने जी-मेल आईडी बनाने के लिए एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल करना पड़ेगा, उसमे आपको प्रथम नाम, लास्ट नाम, जी-मेल आईडी में नाम कैसा चाहिए वो सेट करे, आपका जी-मेल अकाउंट का पासवर्ड ,जन्म तारीख, लिंग, मोबाईल नंबर , देश, जेसी कुछ इनफार्मेशन आपको देनी होती हे.  

  
    उसके बाद निचे अगला पेज पर क्लिक करे. यहाँ पर आपके मोबाइल पर  जी-मेल एक एस.एम्..एस. करेगा, जिसे ओटीपी कहा जाता हे, वो ओटीपी डाले और आगे जाये.

    अब आपका जी-मेल अकाउंट आपको XYZ@gmail.com इस तरह दिखाई देगा. इसे कही आप नोट करले ताकि आगे कोई परेशानी ना हो.

   continue to gmail पर क्लिक करे, अब आपका जी-मेल आईडी का दशबोर्ड दिखाई देगा.इस तरह जी-मेल अकाउंट बनाया जाता हे.
जी-मेल आईडी बन जाने के बाद आप ईमेल भेज पाएंगे, और  पाये गए मेल इनबॉक्स में प्राप्त कर सकते हे,
          दोस्तों , आज के ब्लॉग में इतना ही  मिलते हे अगले ब्लॉग में एक नए पोस्ट के साथ , अगर मेरी ब्लॉग आपको पसंद आये तो कमेंट जरुर बताये, और अपने मित्रो के साथ भी शेयर करे ताकि जरुरी जानकारी पा सके.

आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद....

2 comments:

आत्मनिर्भर भारत अभियान: (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता.

आत्मनिर्भर भारत अभियान: ऑनलाइन आवेदन (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan | पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत अभिय...