All Digital Seva Services Help In Hindi, Digital Seva Portal CSC in Working VLE Help.

Email Subscription

Responsive Ads Here

Thursday, 14 March 2019

पीएम किसान पोर्टल पे चेक करें आपका नाम है या नहीं।

पीएम किसान पोर्टल पे चेक करें आपका नाम है या नहीं। 

नमस्कार दोस्तों, आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारेमें अगले पोस्टमे पठा होगा. आज आपको जानकारी देना चाहेंगे की अब किसान नो के लिए सरकारने पीएमकिसान की वेब साइट लॉन्च कर दी हे. जिसे किसान अपना नाम सम्मान निधि योजना में हे या नहीं  वो चेक कर सकते हे. 
किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसमें किसानों को सरकार ने 6000 Rs. हर साल देने का वादा किया केंद्र सरकार ने इस राशि को किस्त के रूप में देगी | हर राज्ये से पीएम-किसान लाभार्थियों की सूची 15 दिनों मिल जाएगी , केंद्र सरकार ने गुरुवार को पोर्टल लॉन्च किया जिसमे किसान लाभार्थि अपना नाम चेक कर सकते है । http://pmkisan.nic.in इस पोर्टल पर योजना के सम्बंदित सभी जानकारी उपलब्ध हैं।
पीएम किसान पोर्टल लॉन्चhttp://pmkisan.nic.in/
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत हो चुकी है नरेंद्र मोदी ने रविवार को खाद कारखाना मैदान से इस योजना को शुरू कर दिया है । प्रधानमंत्री जी ने देश के 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के एक करोड़ एक लाख 6880 किसानों के बैंक खाते में दो हजार 21 करोड़ रुपये की पहली किस्त भेज दी।
  • केंद्र सरकार किसानों के खातों में सहायता राशि की पहली किश्त 31 मार्च से पहले पहुंचाना चाहती है। 
  • लाभार्थियों की सूची पोर्टल पर 25 फरवरी तक अपलोड कर दी जाएगी इसके बाद अपना नाम आसानी से सूची में देख सकते है कि उन्हें योजना से लाभ होगा या नहीं। 
  • एक अधिकारी ने कहा: “हालांकि हमारे पास पात्र किसानों के खातों में 2,000 रुपये जमा करने के लिए 31 मार्च तक का समय है, हम 28 फरवरी से पहले पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दे। 
  • सरकार के वादे के अनुसार 1 दिसंबर 2018 से ही लागू किए जाने का ऐलान किया है, इसलिए इसकी पहली किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये 31 मार्च 2019 से पहले तक पहुंचाने होंगे।


No comments:

Post a Comment

आत्मनिर्भर भारत अभियान: (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता.

आत्मनिर्भर भारत अभियान: ऑनलाइन आवेदन (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan | पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत अभिय...