All Digital Seva Services Help In Hindi, Digital Seva Portal CSC in Working VLE Help.

Email Subscription

Responsive Ads Here

Tuesday, 26 March 2019

डिजिटल सेवा पोर्टल पे अब एच.डी.एफ.सी. बैंक की सर्विस लाइव हो गई है. जाने इस सर्विस के बारे में...

डिजिटल सेवा पोर्टल पे सी. ऐस. सी. ने एक नई सर्विस लाइव कर दी है, जिहा मित्रो आपने सही अंदाजा लगाया हे तो आइए ज्यादा समय न लेते हुए आप सबको इस सर्विस के बारे में जानकारी देते है. वी.ऐल .इ भाई के लिए ये बहुत बड़ी खुश खबरी हे. की अब सभी बैंक मित्र बनने वाले हे. सी.ऐस सी. के वी.ऐल.इ  काफी दिनों से HDFC BANK मित्र लिए इंतजार कर रहे थे तो उनका इंतजार अब ख़त्म हो चूका हे, ओर बैंक मित्र की सेवा को १८ मार्च को डिजिटल सेवा पोर्टल में लाइव कर दिया हे लेकिन अभी  HDFC बैंक का अकाउंट ओपनिंग की सेवा कुछ ही राज्यों में शरुआत की हे परंतु जानकारी के अनुसार बैंक अकाउंट ओपनिंग की टेस्टिंग रही हे जैसे ही सफलता मिलती हे वैसे ही इस सर्विस को सभी राज्यों में लाइव कर दी जाएगी. इस सर्विस में बैंक मित्र को सबसे ज्यादा कमीसन भी मिलने वाला हे.


CSC SPV अति आवश्यक सूचना/चेतावनी

CSP किस VLE का शुरू किया गया हैं.
एचडीएफसी बैंक अकाउंट ओपनिंग सर्विस अभी कुछ चुनिंदा सीएसपी संचालक को ही प्रदान की गई है जिस सीएससी संचालक ने अपना एचडीएफसी बैंक में करंट अकाउंट खुलवा लिया है और उनका करंट अकाउंट एचडीएफसी बैंक ने अप्रूव कर दिया है तो वहीं एचडीएफसी बैंक की सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे और अपने ग्राहकों तक एचडीएफसी बैंक की सेवाएं दे पाएंगे अभी हाल ही में एचडीएफसी बैंक अकाउंट ओपनिंग की सेवा को कुछ ही राज्यों में शुरू किया गया है जैसे हरियाणा दिल्ली गोवा पुडुचेरी अगर आप भी इन राज्यों से आते हैं तो आप अकाउंट ओपनिंग की सेवा का लाभ उठा पाओगे।

एचडीएफसी बैंक की कौन सी सेवाओं का लाभ अपने केंद्र पर दे पाएगा।

  1. Opening of Savings Bank
  2. Account
  3. Opening of Current Account
  4. Fixed Deposit
  5. Recurring Deposit
  6. Two Wheeler
  7. Personal Loan & Business Loan
  8. Consumer Durable Loan
  9. Credit Cards
  10. Commercial Vehicle
  • अकाउंट ओपनिंग में कितना कमीशन मिलेगा। कमीशन चार्ट के लिए क्लिक करे। 

    एचडीएफसी बैंक अकाउंट ओपनिंग की सेवाओं में सीएससी VLE को 200 से ₹300 का कमीशन दिया जाएगा इसमें सीएससी केंद्र संचालक सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट (चालू खाता और बचत खाता) दोनों ही खाता अपने सीएससी केंद्र से ही खोल पाएगा और साथ में लोन की सेवाएं भी अपने केंद्र के माध्यम से पहुंचा पाएगा नीचे आपको पीडीएफ दी जा रही है जिसमें आप पूरी कमिशन लिस्ट देख सकते हैं एचडीएफसी बैंक की




No comments:

Post a Comment

आत्मनिर्भर भारत अभियान: (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता.

आत्मनिर्भर भारत अभियान: ऑनलाइन आवेदन (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan | पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत अभिय...