All Digital Seva Services Help In Hindi, Digital Seva Portal CSC in Working VLE Help.

Email Subscription

Responsive Ads Here

PMJAY

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)

देश के गरीबों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत अभियान की शुरुआत की हैं , जिसके तहत लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाना था. इसी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 15 अगस्त को इस अभियान के तहत एक योजना की घोषणा की. जिसमें लाभार्थियों को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा, जोकि कैशलेस एवं पेपरलेस होगा. कल केन्द्रीय मंत्री जेपी नाडा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस योजना के लोगो को लांच करते हुए इसे लागू करने की सारी जानकारी दी.

लिस्ट में अपना नाम देखे Check Your Name (Am I Eligible) यहाँ क्लिक करे. 




विशेषताएं (Features)
  • सुरक्षा बीमा :- यह योजना गरीब लोगों के लिए एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना है, जिसके तहत माध्यमिक एवं टर्टरी अस्पतालों में भर्ती के लिए 5 लाख रूपये तक का मुफ्त में सुरक्षा बीमा प्रदान किया जायेगा, जोकि उनकी किसी गंभीर बीमारी का ईलाज कराने के लिए वित्तीय रूप से सहायता करेगा.
  • लाभार्थियों की कुल संख्या :- लगभग 74 करोड़ गरीब एवं एसईसीसी – 2011 डेटा के अन्तर्गत आने वाले परिवारों को इसका लाभ प्रदान किया जायेगा. इसमें आयु एवं परिवार में सदस्यों की संख्या में कोई सीमा नहीं है. इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना का लगभग 50 करोड़ लोगों को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य है.
  • योजना को लागू करने के लिए :- इस योजना का लाभ पूरे देश में पोर्टेबल होगा, क्योकि इसमें राज्यों को इसे लागू करने का फैसला करने के लिए फ्लेक्सिबिलिटी दी जाएगी. इस योजना में अस्पतालों में कैशलेस एवं पेपरलेस ईलाज प्रदान किये जाएंगे.
  • परिवारों की पहचान :- इस योजना के लिए अब तक लगभग 85 % ग्रामीण परिवार एवं 60 % शहरी परिवारों की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा.
  • सूचीबद्ध अस्पताल (Empanelled Hospitals) :- कई सरकारी अस्पताल ऐसे हैं जिसमे इतनी क्षमता नहीं होती है कि वहां इस योजना के सभी लाभार्थियों का ईलाज हो सके. इसलिए लगभग 12,000 सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य अस्पतालों ने भी इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदन दिए हैं, जिसकी प्रक्रिया अभी जारी है.
  • वार्षिक रूप से :- इस योजना में दी जाने वाली सुरक्षा बीमा की राशि प्रतिवर्ष है. इसका मतलब यह है कि यदि आपने 1 अप्रैल से 31 मार्च तक सुरक्षा बीमा की राशि का पूरा उपयोग कर लिया है, तो अगले साल यानि 1 अप्रैल से यह फिर से क्रेडिट हो जाएगी. आप आगे भी इसका लाभ उठा पाएंगे.
  • अन्य सुविधा :- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी किसी भी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में जाकर अपना ईलाज करा सकते हैं. इसके लिए सभी एबी – एनएचपीएम लाभार्थियों को आयुष्मान परिवार कार्ड भी दिए जायेंगे और साथ ही उनकी सहायता के लिए आरोग्य मित्रों को प्रशिक्षित भी किया जायेगा.
लिस्ट में अपना नाम देखे Check Your Name (Am I Eligible)
  1. हर वो व्यक्ति जो इस स्कीम के लिए योग्यता रखता हैं, उसे ये सुनिश्चित करना होगा कि उसका नाम लिस्ट में मौजूद है. इसके लिए व्यक्ति को “एम आई एलिजिबल” पर लॉग इन करना होगा. ये पोर्टल https://mera.pmjay.gov.in/search/ लिंक पर क्लिक करके भी खोला जा सकता हैं.
  2. जैसे ही इसका होम पेज खुलता हैं तो वहाँ पर इच्छुक प्रतिभागी को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जिससे साईट इस दिए हुए मोबाइल नंबर के लिए वन टाइम पासवर्ड इश्यू करेगी.
  3. फिर व्यक्ति को उचित जगह पर केप्चे कोड टाइप करना होगा और “जेनरेट ओटीपी” के रेड बटन पर क्लिक करना होगा.
  4. साईट दिए हुए मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजेगी.
  5. एक बार अभ्यर्थी जब 6 डिजिट का ओटीपी डाल देगा तो उसे सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे साईट पर “नेम फाइंड” पेज खुलेगा. अभ्यर्थी का नाम लाभार्थियों की लिस्ट में हैं या नहीं, इसे सर्च करने के 3 तरीके होंगे.
प्रत्येक के नाम से
  • अभ्यर्थी को नेमफाइंड पेज पर कुछ फिल्ड दिखेंगे, यदि कोई व्यक्ति अपने नाम से सर्च करना चाहता हैं तो उसे पहले ड्रापडाउन-एरो से स्टेट का नाम सलेक्ट करना होगा.
  • फिर उसे वो ऑप्शन चुनना होगा जिसकी सहायता से वो सर्च करना चाहता/चाहती हैं,जैसे इस केस में “सर्च बाई नेम” को सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद अभ्यर्थी को निर्धारित बॉक्स में अपना नाम लिखना होगा,साथ ही अपने पेरेंट्स का नाम, जिले का नाम, उम्र, गाँव का नाम और पिनकोड भी डालना होगा.
  • अब सर्च के लिंक पर क्लिक करना होगा.
मोबाइल नंबर या राशन कार्ड से सर्च करना.           
  • लाभार्थियों की सूची में अभ्यर्थी का नाम उसके मोबाइल नंबर या राशन कार्ड नंबर से भी चेक किया जा सकता हैं, हालांकि इसके लिए ये आवश्यक हैं कि ऑथोरिटी इससे सम्बंधित सभी जानकारी गाँवो से एकत्र कर ले.
  • यह काम एडिशनल डेटा कलेक्शन ड्राइव की सहायता से होगा. ये ड्राइव ही सम्बंधित ऑथोरिटी को सभी अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल नंबर और राशन कार्ड की डिटेल एकत्र करने में मदद करेगी.
  • सभी इच्छुक व्यक्ति को पहले अपने राज्य को चुनना होगा,फिर उन्हें अगले ड्रॉपडाउन-एरो पर क्लिक करना होगा,और “सर्च बाई मोबाईल नंबर” या “सर्च बाई राशन कार्ड नंबर” पर क्लिक करना होगा
  • फीर उन्हें सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,जिससे योजना के डेटाबेस में सर्च होगा,और सूटेबल मैच मिलने पर यह हाईलाईट करेगा.
आरएसबीवाई (RSBY) कोड से सर्च करना
  • वो लोग जो “राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना” में रजिस्टर्ड हैं, उन्हें इस योजना में पंजीकरण की सुविधा स्वत: ही मिल जाएगी.
  • सभी आरएसबीवाई लाभार्थियों को एक यूनिक कोड मिलेगा जिससे स्टेटस को ट्रैक किया जा सकेगा,कोई भी इस कोड की सहायता से लाभार्थियों की लिस्ट सर्च कर सकता हैं.
  • “सर्च बाई आरएसबीवाई यूआरएन” को चुनने के बाद एक अन्य ऑप्शन खुलेगा.
  • यहाँ पर अभ्यर्थी अपने कोड टाइप कर सकते हैं और सर्च पर क्लिक कर सकते हैं, यदि व्यक्ति योग्य हैं तो ये नाम को हाईलाईट करेगा.
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार के व्यक्तियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने की घोषणा की हैं. योजना का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की पहचान को सुनिश्चित करना शुरू कर दिया हैं. अब सरकार इस योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बांटने वाली हैं.
आयुष्मान भारत योजना 2018 के अंतर्गत कैंसर,हृदय सम्बन्धित अन्य बीमारियों के साथ ही 1350 अन्य बिमारियों का भी इलाज करवाया जा सकता हैं. इस योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिए जाएंगे जिससे योजना के लाभ लेने में मदद मिलेगी.  इसमें आधार कार्ड की सहायता से गोल्डन कार्ड प्राप्त किये जा सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

आत्मनिर्भर भारत अभियान: (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता.

आत्मनिर्भर भारत अभियान: ऑनलाइन आवेदन (Aatm Nirbhar Yojana) लाभ व पात्रता Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan | पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत अभिय...