आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी.
नमस्कार दोस्तों,
आज
इस ब्लॉग में बात करेंगे आयुष्मान भारत के बारे में.
आप सबका बहुत बहुत स्वागत हे, मेरी ब्लॉग https://dipstech4.blogspot.com साईट पे. दोस्तों आज हर जगह आयुष्मान
भारत के बारे में या तो गोल्डन कार्ड के बारे में बहुत चर्चा हो रही हे तो मैंने
सर्च किया और साथ में विचार आया की चलो आप सबको भी बता दू, आएये जानते हे इस योजना
के बारे में.
आयुष्मान भारत योजना १ अप्रैल, २०१८ को पूरे भारत मे लागू किया गया था। २०१८ के बजट सत्र
में वित्त मंत्री अरूण जेटली
ने इस योजना की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को
स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। १० करोड़ बीपीएल धारक इस
योजना प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें। इसके अलावा बाकी बची आबादी को भी इस योजना के
अन्तर्गत लाने की योजना है।
हर एक परिवार को मिलेगा 5 लाख
सालाना बीमा राशि.
- ”आयुष्मान भारत योजना” के तहत हर परिवार को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) कराया जाएगा। इस योजना से आप छोटे और बड़े सभी तरह के अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे।
- छोटे-बड़े हर परिवार को उसके हर सदस्य को ”आयुष्मान भारत योजना ” के तहत लाभ मिलेगा। बच्चे-बूढे,वयस्क सब इस योजना के लाभार्थी हो सकते है। उम्र की कोई सीमा नहीं है।
- अस्पताल में दाखिल होने के पहले के स्वास्थ्य संबंधी खर्चे और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद के खर्चे भी इसमें शामिल होंगे।
- पॉलिसी लेने के पहले दिन से ही ये सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी।
कैशलेस
के साथ पोर्टेबल भी होगा इलाज.
- इस योजना के तहत आप देश के किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे।
- सारा इलाज न सिर्फ Cashless होगा, बल्कि Paper Less भी होगा। ताकि अस्पताल निर्धारित दरों से अधिक न वसूल सकें।
- बीमा योजना के माध्यम किसी भी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में इलाज को ट्रांसफर कराया जा सकता है।
आयुष्मान
भारत योजना में सुविधा किसे मिलेगी ये तय करने का आधार होगा SECC सर्वेक्षण.
आयुष्मान भारत
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना गरीब तबके के लिए है। गरीबों और वंचित लोगों की पहचान के लिए सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC 2011) को मानक बनाया गया है।
नीचे दी गई शर्तों में से कोई एक भी शर्त पूरी करने पर आप
इस योजना में शामिल होंगे।
1) ऐसा परिवार जो कच्ची दीवार वाले एक
कमरे वाले कच्चे मकान या छप्पर में रह रहा हो।
2) ऐसे परिवार, जिनमें 16 से 59 वर्ष की उम्र तक का कोई वयस्क सदस्य न हो।
3) ऐसे परिवार, जिसकी जिम्मेदारी कोई महिला संभाल
रही हो और उसके परिवार में कोई 16 से 59 वर्ष तक का पुरुष सदस्य न हो।
4) शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति, जिसके परिवार में कोई भी शारीरिक
रूप से सक्षम व्यक्ति न हो.
5) एससी एसटी परिवार और भूमिहीन परिवार ,जिनकी
आजीविका का मुख्य स्रोत मानवीय श्रम हो।
निगरानी के लिए भी होगा सशक्त सिस्टम.
इस योजना में कोई भी किसी तरह की भ्रष्टाचार ना कर
पाएं यह सुनिश्चित
करने के लिए कि योजना का फायदा लाभार्थियों (intended beneficiaries) तक पहुंच सके, और उसकी पर्याप्त निगरानी हो सके, एक कॉम्प्रिहेंसिव मीडिया व आउटरीच स्ट्रेटजी विकसित की जाएगी।
योजना कैसे
कार्य करेगी ?
➤ योजना के
क्रियान्वयन का जिम्मा राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी Ayushman Bharat National Health Protection Mission Agency
(AB-NHPMA) को दिया गया है।
➤ इस योजना पर आने वाले खर्च का 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार उठाएगी।
➤ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों (States/ UTs) को भी अपने यहां इस योजना को संचालित करने के लिए State Health Agency (SHA) बनाने को कहा गया है। हालांकि वे अपनी सुविधानुसार पहले से मौजूद Trust/ Society/ गैर लाभकारी संस्था/ State Nodal Agency (SNA) को भी यह काम सौंप सकते हैं।
➤ योजना क चलाने के लिए सरकार आयुष्मान मित्र की नियुक्त कर
रही है। ये लोग अस्पतालों में बैठेंगे और
लाभार्थियों की मदद करेंगे। इससे अस्पताल का काम भी आसान हो जाएगा।
दोस्तों , आज की मेरी ये
ब्लॉग आप सबको पसंद आई होगी, अगर इसे रिलेटेड कोई सुजाव या सवाल हो तो आप मुझे
कमेंट करे, आपके सवाल का में तुरंत जवाब देने की कोशिश करुँगी. और हा ब्लॉग पसंद
आए तो आप अपने दोस्तों को शेयर कर देना, मिलते हे एक नए ब्लॉग के साथ.
धन्यवाद...
dineshuke09@gmail.com
ReplyDeleteemail kis liye bhai,
Delete